25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: कोहरे की आगोश में अलवर शहर, सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन

दो दिन साफ मौसम के बाद शुक्रवार सुबह अलवर में घना कोहरा छा गया। शहर में कोहरा ज्यादा है, जबकि गांवों में कम है।

Google source verification

Dense fog in Alwar: दो दिन साफ मौसम के बाद शुक्रवार सुबह अलवर में घना कोहरा छा गया। शहर में कोहरा ज्यादा है, जबकि गांवों में कम है। कोहरे से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है। इस कारण सड़को पर वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आए।

जिले में पिछले दो दिन से खिली धूप ने लोगों को सर्दी से निजात दिलाई है। लेकिन अब सर्दी ने फिर से अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इस कारण लोगों को अपने काम पर जाने के लिए खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होगी।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: नेशनल हाईवे पर बहरोड़ में सड़क दुर्घटना, एक घंटे तक लगा जाम