29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कांवड़ियों की गाड़ी से टकराकर गिरा बिजली का खंभा

अलवर शहर के मनु मार्ग स्थित कमला नर्सिंग होम के पास रात करीब 10 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांवड़ियों की एक गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा गिर गया और इलाके की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर शहर के मनु मार्ग स्थित कमला नर्सिंग होम के पास रात करीब 10 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांवड़ियों की एक गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा गिर गया और इलाके की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई।


स्थानीय निवासी पूनम भार्गव ने बताया कि रात को अचानक तेज आवाज आई और बिजली गुल हो गई। जांच करने पर पता चला कि कांवड़ यात्रा में शामिल एक वाहन बिजली के पोल से टकरा गया था, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

रातभर अंधेरे में रहा मोहल्ला

बिजली आपूर्ति बंद होने के चलते इलाके के बुजुर्गों और छोटे बच्चों को पूरी रात काफी परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी और उमस के बीच लोग बिना पंखे और लाइट के परेशान रहे।

स्थानीय नागरिक रामकुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पहले ही बिजली विभाग को एहतियात बरतनी चाहिए और खंभों की स्थिति का समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।

बिजली विभाग ने दी प्रतिक्रिया

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिजली विभाग के अधिकारी सुधीर पांडे ने बताया कि रात को ही सूचना मिलने पर विभाग की एक टीम मौके पर भेज दी गई थी। अब दोबारा मरम्मत के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही गिरे हुए खंभे को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।