
पकड़ी गई शराब की पेटियां
अलवर जिले के पिनान क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा से गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब की 200 पेटियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर पिनान के इंटरचेंज की पुलिया के नीचे की गई।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब के कार्टन छिपाकर ले जाए जा रहे थे। ट्रक के अगले हिस्से में शराब के कार्टन भरे हुए थे, जबकि पिछला हिस्सा फर्नीचर के सामान से भरा गया था ताकि शराब की तस्करी को छुपाया जा सके।
ट्रक हरियाणा से रवाना होकर गुजरात की ओर जा रहा था।यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आबकारी आयुक्त अजय यादव और दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। मौके पर ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखा जाएगा
Published on:
21 May 2025 12:47 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
