
सुसाइड से पहले की पत्नी को वीडियो कॉल: बातचीत के दौरान पति ने खुदकुशी करने की कही बात, कुछ देर बाद लगाई फांसी
नीमराणा थाना क्षेत्र के गांव नाघोड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी से व्हॉट्सअप पर वीडियो कॉल करते हुए फांसी के फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने दरवाजा तोडकऱ युवक को फंदे से नीचे उतारा। नीमराणा डीएसपी अमीर हसन ने बताया कि बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के बन्हड़ गांव निवासी अजीत पुत्र गोवर्धन ने नाघोड़ी में कमरा किराये पर ले रखा था। जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। करीब 10 दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके गई थी। शनिवार रात्रि को उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी, इसी बीच युवक फंदे पर लटकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था।
पत्नी रो-रोकर पति को सुसाइड नहीं करने के लिए रोकती रही लेकिन उसने एक नहीं सुनी। कुछ देर की बातचीत के बाद युवक ने फोन को कट कर दिया। फोन कट होने पर पत्नी घबरा गई और वह अपने भाई के साथ तुरंत युवक के कमरे पर पहुंच गई। जहां देखा युवक ने आत्महत्या कर ली। इधर पुलिस का कहना है कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच जारी है। रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
29 Oct 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
