पिछले साल भी एेसा ही हुआ था। केवल 25 से 30 प्रतिशत वोटरों ने छात्रसंघ चुनाव में वोट डाले। इस बार भी करीब-करीब इतने ही वोटर वोट डालने पहुंचेंगे।
अलवर.
छात्र संघ चुनाव आज तड़के सही आठ बजे प्रारंभ हो गए। इस बार चुनाव गत वर्ष की तुलना में शोर शराबा देखने को नहीं मिल रहा है। अलवर शहर के पांचों कॉलेजों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। सुबह करीब नौ बजे आरआर कॉलेज चौराहे हुडदंग कर रहे कुछ छात्रों को खदेड़ दिया और परिसर के आसपास नहीं रुकने दिया। इस दौरान पुलिस और क्यूआरटी की टीम मुस्तैद रही। कला कालेज में सुबह साढ़े दस बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हुआ।
छात्रसंघ चुनाव में छात्रों की दिलचस्पी हर साल इस कद्र घटती जा रही है। पिछले करीब 30 साल में पहली बार इतना निराशाजनक मतदान देखने को मिला। वहीं आरआर कॉलेज में मतदान के आखिरी समय में मतदान का प्रतिशत बढऩे लगा।
पिछले साल भी एेसा ही हुआ था। केवल २५ से ३० प्रतिशत वोटरों ने छात्रसंघ चुनाव में वोट डाले। इस बार भी करीब-करीब इतने ही वोटर वोट डालने पहुंचेंगे। जिसका एक बड़ा तथ्य सामने आ चुका है।
वह यह है कि करीब ४५ से ५० प्रतिशत वोटर अपने पहचान पत्र ही लेकर नहीं गए हैं। मतलब, वो वोट डाल ही नहीं सकेंगे। गत वर्ष के बराबर मतदान हुआ तो तय है कि केवल २५ से ३० प्रतिशत वोट ही डाले जाएंगे। जो कॉलेजों में छात्रसंघ कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे।
राजर्षि कॉलेज में ३५ प्रतिशत ने नहीं ली आईडी
राजर्षि कॉलेज में ३५ प्रतिशत विद्यार्थी अपना पहचान पत्र ही नहीं लेकर गए हैं। अब उनका वोट नहीं डल पाएगा। कॉलेज में ४ हजार १२४ मतदाता हैं। बताया जा रहा है कि केवल २५ सौ विद्यार्थी ही पहचान पत्र लेकर गए हैं। इसमें से ५० प्रतिशत भी वोट डालने आते हैं तो केवल १३०० वोट ही डल पाएंगे। प्रत्याशियों में कांटे का मुकाबला रहा तो कम वोटों पर ही जीत तय हो जाएगी।
कला कॉलेज में हार-जीत ४०० से कम पर
जिले में सबसे बड़ा कला कॉलेज माना जाता है, जिसमें इस समय छात्र संख्या ४ हजार ७८५ है। कॉलेज के केवल २२०० विद्यार्थी परिचय पत्र लेकर गए हैं। यही वोट डाल सकेंगे। यह कुल वोटर का करीब ४५ प्रतिशत है। करीब ५५ प्रतिशत वोटर अपना पहचान पत्र ही लेकर नहीं गए। अब २२ सौ में से ५० प्रतिशत भी वोट डलते हैं तो केवल ११ सौ वोट डले। छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशी हैं। सबको बराबर वोट में बांटे तो हार-जीत ढाई सौ से तीन सौ वोट पर हो जाती है। केवल तीन प्रत्याशियों में मुकाबला मानें तो भी चार सौ कम वोट पर ही हार-जीत हो जाएगी।
किस कॉलेज में कितने वोटर
राजकीय कला महाविद्यालय- 4 हजार 785
कॉमर्स कॉलेज- 2 हजार 2 56
राजर्षि महाविद्alयालय- 4 हजार 124
जीडी कॉलेज- 5 हजार 356
विधि महाविद्यालय- 280
गोविन्दगढ़ महाविद्यालय- 1 हजार 84
थानागाजी महाविद्यालय- 1 हजार 177
बीबीरानी महाविद्यालय - 1 हजार 454
राजगढ़ महाविद्यालय- 3 हजार 760
तिजारा महाविद्यालय- 349
बहरोड़ महाविद्यालय- 1 हजार 174
जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर छात्रों का हमला
अलवर में जेल चौराहे के समीप रविवार को जाम लगा रहे एसएसआई के छात्रों ने समझाइश के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया। छात्रों ने हाथ में थामे बैनर व झंडे के डंडों से पुलिस की गाड़ी का बोनट पिचका दिया। एक पुलिसकर्मी के सिर पर डंडे से वार करने का प्रयास किया, जिसे रोकने के प्रयास में शिवाजी पार्क थाना प्रभारी के अंगूठे में फैक्चर आ गया। मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को पुलिस पर हमला, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुुंचाने एवं राजकार्य में बाधा के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शिवाजी पार्क थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि जेल चौराहे के समीप रविवार दोपहर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बनाकर जाम लगा रखा था। जब पुलिस समझाइश को पहुंची तो इनमें से कुछ छात्र उत्तेजित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। घटना में थाना प्रभारी के अंगूठे में फैक्चर हो गया। मामले में पुलिस ने छात्र नेता एवं एसएफआई जिलाध्यक्ष बुध विहार निवासी पंकज सावरिया सहित टपूकड़ा निवासी शोएब अख्तर व रैणी निवासी कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है। इनके एक साथी की तलाश जारी है। इधर, एसएफआई के जिला सचिव लेखराज ने बताया एसएफआई कार्यकर्ता प्रशासन से छात्रसंघ चुनावों मंे आचार संहिता की मांग कर रहे थे। जेल चौराहे पर जाम लगाकर प्रशासन का इस और ध्यान दिलाने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस ने आकर कार्यकर्ताओं से मारपीट व अभद्रता की।