
no find winning candidates in alwar
अलवर.
इस वर्ष होने वाले छात्रसंघ चुनावों में छात्र संगठनों को जीतने के संभावित उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव में स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर में अध्ययन करने वाले ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हो सकेंगे।
बीते दो वर्षों में स्नातक प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम प्रतिशत कम रहने के कारण बहुत कम विद्यार्थी स्नातक तृतीय वर्ष में पहुंच पाए हैं जिनमें कला संकाय के विद्यार्थी सर्वाधिक हैं। इस बार जिले में छात्रसंघ चुनावों के प्रति युवाओं में उत्साह बीते वर्षों की तुलना में कम है।
इसका कारण प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए चुनाव नहीं लड़ पाना है। इसके चलते तृतीय वर्ष या स्नातकोत्तर में पढऩे वाले विद्यार्थी ही चुनाव लड़ पाएंगे। जिले में छात्रसंघ चुनावों में अधिकतर चुनाव स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी ही लड़ते हैं जबकि अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों में चुनावों को लेकर उत्साह नहीं होता है। इसके कारण इस बार चुनावों में जीताऊ प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। यह समस्या सभी छात्र संगठनों के सामने आ रही है।
एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनावों के लिए अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है।
जिला संयोजक महेन्द्र बोहरा ने बताया कि राजर्षि महाविद्यालय अलवर में अध्यक्ष पद के लिए मोहित चौधरी, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए विशाल गुप्ता व उपाध्यक्ष पद के लिए ताहिर खान, राजकीय गौरी देवी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए लता भोजवानी, उपाध्यक्ष पद के लिए मोनिका राठौड़, महासचिव पद के लिए सुषमा यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय थानागाजी में अध्यक्ष पद के लिए मनीष शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
सब्जी के भाव प्रति किलो में
सब्जी थोक भाव रिटेल भाव
फूल गोभी 40 रुपए ६० रुपए।
टिंडा 40रुपए 60 रुपए।
भिंडी 20 रुपए 35 रुपए।
घीया 18 रुपए 30 रुपए।
पत्ता गोभी 16 रुपए 30 रुपए।
तोरी 20 रुपए 30 रुपए।
नींबू 28 रुपए 40 रुपए।
टमाटर 60 रुपए 80 रुपए।
खीरा 20 रुपए 30 रुपए।
बैंगन 20 रुपए 30 रुपए।
आलू पहाड़ी 14 रुपए 20 रुपए।
लहसुन 40 रुपए 70 रुपए।
अदरक 50 रुपए 80 रुपए।
मक्का 8 रुपए 15 रुपए।
धनिया 120 रुपए 200 रुपए।
मिर्च 50 रुपए 100 रुपए।

Published on:
20 Aug 2017 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
