उमरिया. जनपद मुख्यालय मानपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के पक्ष में दुकानो को बंद रखा गया एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, कुशलेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन शामिल रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि शारदा गौतम के ऊपर लगाये गये आरोप निरर्थक है। पुलिस को इस मामले में जांच के बाद मामला कायम करना था, परंतु राजनीतिक दबाव के चलते कई धाराओं में उन्हे आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि शारदा गौतम कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं एवं वर्तमान में स्थानीय सरपंच भी हैं। बाजार बंद को लेकर हालांकि मिलीजुली प्रतिक्रिया रही दोपहर से पहले बाजार पूरी तरह बंद रहा, बाद में कुछ दुकानें खुली।