
सकट क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित मुरली मनोहर मंदिर पर 2 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले 23 वे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को लेकर बुधवार को महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने बताया कि कलश यात्रा सकट कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से ध्वज व कलश पूजन के साथ विधिवत बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच रवाना हुई।
जो सकट कस्बे के श्री सीताराम जी, चौथ माता, चतुर्भुज नाथ, रघुनाथ जी, थाई वाले हनुमान जी, नदी वाले गणेश जी मंदिर की परिक्रमा करते हुए करीब 2 किलोमीटर लंबी दूरी तय करते हुए कार्यक्रम स्थल गांव नारायणपुर के यति महाराज के आश्रम पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान पुरुष श्रद्धालु आगे आगे अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे वही पीछे पीछे नए नए परिधानों में सजी-धजी महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन गाती हुई चल रही थी।
कलश यात्रा के दौरान कई महिला श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच जमकर नृत्य किया। यहां श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम 3 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। कथावाचक संत साईं राम महाराज होंगे। वही हवन यज्ञ का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 9 बजे वह शाम 5 बजे से 7 बजे तक होगा यज्ञ आचार्य पंडित रामबाबू शर्मा होंगे कथा का समापन 10 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा। कलश यात्रा में गांव नारायणपुर के अलावा सकट,जोनेटा, मंडावरी, थमावली, नाथलवाडा, राजपुर बड़ा, बीधोता, करनावर सहित अन्य कई गांवों के लोगों ने भाग लिया।
Updated on:
02 Jul 2025 03:12 pm
Published on:
02 Jul 2025 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
