27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: कोटपुतली जिला मुख्यालय पर डीजे कोर्ट खोलने की मांग तेज

कोटपूतली जिला मुख्यालय पर डीजे (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) कोर्ट खोलने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज हो गया है।

Google source verification

कोटपूतली जिला मुख्यालय पर डीजे (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) कोर्ट खोलने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज हो गया है। इसी कड़ी में कोटपूतली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर, पावटा बार अध्यक्ष ओमप्रकाश, विराटनगर बार अध्यक्ष गोपाल, बानसूर बार अध्यक्ष बनवारी लाल यादव और नारायणपुर बार अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में अधिवक्ताओं ने कोटपुतली में डीजे कोर्ट की स्थापना के लिए चल रहे धरने को समर्थन देने और इसे सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। नारायणपुर बार अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कोटपुतली मुख्यालय पर डीजे कोर्ट की स्थापना को अपना समर्थन दिया।

गौरतलब है कि कोटपुतली में जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को न्यायिक प्रक्रिया में सहूलियत मिल सके। अधिवक्ताओं का कहना है कि इससे न केवल न्यायिक कार्यवाही में तेजी आएगी, बल्कि आम जनता को भी न्याय पाने के लिए दूर-दराज के कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।