अलवर जिले के बर्डोद स्थित सेठ रूड़मल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय में शनिवार सुबह एक गंभीर विवाद सामने आया। नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश यादव और नर्सिंगकर्मी जितेन्द्र कुमार यादव के बीच मरीज के उपचार को लेकर तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और धमकियों में बदल गई।
डॉ. अवनीश यादव ने आरोप लगाया है कि नर्सिंगकर्मी जितेन्द्र कुमार यादव ने न सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुरेंद्र आर्य को लिखित शिकायत सौंपी है।
घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय प्रबंधन सक्रिय हुआ और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही, आरोपी नर्सिंगकर्मी जितेन्द्र कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बताया जा रहा है कि मरीजों के उपचार को लेकर अस्पताल में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियमित रूप से सामने आ रहे विवादों के चलते मरीजों और उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस घटना ने चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ के आपसी समन्वय और मरीजों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में अस्पताल प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजर टिकी हुई है।
Published on:
05 Jul 2025 12:57 pm