जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने अम्बेडकर नगर स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन, हनुमान सर्किल से भूगोर तिराहे तक की टू लेन से फोर लेन की हाल ही में हुई बजट घोषणा सड़क का निरीक्षण किया। काम कर रहे श्रमिकों से बातचीत की। उनके लिए विश्राम गृह बनाने, फस्ट एड की व्यवस्था करने तथा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने वहाँ पौधरोपण किया।
आसपास के निवासियों ने जिला प्रशासन व नगर निगम के द्वारा कचरा स्टेशन को सुन्दर स्वरूप देने तथा यहाँ कचरे के हो रहे उठाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले यहाँ कचरा फैला रहता था अब बहुत व्यवस्थित है। हनुमान सर्किल से भूगोर तिराहे तक की सड़क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने PWD की अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि इस सड़क के टू लेन से फोर लेन की बजट घोषणा का क्रियान्वयन प्रारम्भ कराएं। उन्होंने अम्बेडकर नगर में कन्वेंशन सेंटर के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण कर UIT सचिव को कान्वेंशन सेंटर की अच्छी प्लानिंग करने तथा इसके पास की भूमि पर खेल गतिविधियों के लिए स्टेडियम आदि बनने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बजट घोषणा के तहत हनुमान सर्किल के पास बस स्टैंड के लिए निर्धारित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने इस भूमि पर से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव स्नेहल नाना धाईगुडे, नगर निगम आयुक्त जीतेन्द्र सिंह नरुका व संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।