
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बहनों की सुरक्षा, सम्मान पर्व अभियान के तहत मंगलवार को प्रताप ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और पर्यवेक्षक शामिल हुईं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े और आंगनबाड़ी बहनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बहनों की सुरक्षा और सम्मान को सरकार की प्राथमिकता बताया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से 501 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेजी गई।
साथ ही उन्हें छतरी भी वितरित की गई, जो उनके कार्य के दौरान मौसम से सुरक्षा के लिए है। कार्यक्रम में अधिकारियों ने आंगनबाड़ी बहनों के योगदान की सराहना की और कहा कि पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में इनका अमूल्य योगदान है।
Published on:
05 Aug 2025 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
