अलवर के नारायणपुर काला खाना के बाजरे के खेतों में टाइगर की मूवमेंट होने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने हिम्मत कर टाइगर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। मौके पर तालवृक्ष रेंज अधिकारी दलित कुमार टीम के साथ सर्च ऑपरेशन किया। लेकिन बताया जा रहा है कि यहां टाइगर का पगमार्क नहीं मिले है। इसलिए यह कहना मुश्किल है की ये टाइगर है या लेपर्ड। रामपुर नाका वनपाल सुभाष यादव टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। लेकिन खेतों में घास होने के कारण पग मार्क नहीं मिले। इसलिए वन विभाग ने टाइगर होने की पुष्टि नहीं की है। टाइगर होने की जानकारी के बाद वन विभाग के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण टाइगर की तलाश में जुटे हुए हैं।