अलावड़ा में नंगली गांव के श्री रामलीला ग्राउंड पर खाटू श्याम बाबा का भव्य कीर्तन महोत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रामगढ़ नगर पालिका चेयरमैन बलिराम सैनी ने किया। सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे और भजनों पर झूमते हुए अपनी मुरादें मांगीं। पंडित सुरेश वशिष्ठ ने बाबा का पंचामृत से अभिषेक, विशेष श्रृंगार और 56 भोग अर्पित किए। अखंड ज्योत प्रज्वलित कर अलौकिक दर्शन हुए। मुख्य गायिका विजेता सक्सेना और प्रेम तंवर ने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। भक्ति नृत्य और झांकियों के बीच खीर, चूरमे का प्रसाद वितरित हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।