25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : देश के राष्ट्रगान को महज 1.26 सैकण्ड में मिरर लिख देती हैं अलवर की मीनू

मीनू कुमारी ने देश के राष्ट्रगान को लिखने में रिकॉर्ड समय निकाला है। वे राष्ट्रगान को केवल 1.26 सैकण्ड में लिख देती है।

2 min read
Google source verification
Meenu mirror written the national anthem in 126 seconds

Meenu mirror written the national anthem in 126 seconds

अलवर

मिरर राइटिंग में अलवर शहर निवासी मीनू कुमारी ने देश के राष्ट्रगान को लिखने में रिकॉर्ड समय निकाला है। वे राष्ट्रगान को केवल १.२६ सैकण्ड में लिख देती है। मिरर राइटिंग का मतलब उल्टे अक्षर लिखने से है। जिसे दर्पण (शीशा) के सामने देखेंगे तो सीधे अक्षर दिखेंगे। जब वे लिखती हैं तो एेसा लगता है मानो उन्हें इसी तरह लिखने की आदत हो। उस समय तो उनका लिखा समझना ही मुश्किल है। लेकिन जब उसे शीशे के सामने देखेंगे तो सामान्य लिखावट नजर आएगी।

फिलहाल दी अलवर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय होपसर्कस में नौकरी कर रही हैं। उनका कहना है कि जब वह नौ साल की थी तब वैसे ही उल्टे अक्षर लिखना शुरू कर दिया। जो धीरे-धीरे आदत में आने लगा है। फिर बाद में स्पीड बढऩी शुरू हो गई।

अब उसी स्पीड को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड या लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड तक लेकर जाने का लक्ष्य रखा है। अब मिरर राइटिंग का अभ्यास भी कर रही है। पहले करीब २.३० मिनट में राष्ट्रगान को लिख पाती थी। अब १.२६ सैकण्ड का समय लग रहा है। कोशिश यही है कि कुछ समय कम करने इण्डिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स तक पहुंचना है।

राष्ट्रीय खिलाड़ी भी


मीनू कुमारी बैंक में नौकरी करने के अलावा प्रतिदिन तीन से चार घण्टा खेल व अभ्यास को समय देती हैं। वे मार्शल आर्ट की खिलाड़ी हैं। इससे पहले क्रिकेट टीम की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही हैं। मौजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खले रही कुछ खिलाड़ी भी उनके साथ खेली हैं। उनका कहना है खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसके कारण आज भी सुबह पांच से आठ बजे तक खेल मैदान पर नियमित अभ्यास करती हैं। आगे भविष्य में होने वाले राष्ट्रमण्डल खेलों में पहुंचने का लक्ष्य लेकर अभ्यास में जुटी हुई हैं।

पत्रिका कार्यालय पहुंची


मीनू पत्रिका कार्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि पत्रिका की विश्वसनीयता सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें

image