2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: संभल कर इस्तेमाल करें ओपन एयर जिम के उपकरण, टूट सकते हैं हाथ-पैर

अलवर में आमजन की सेहत में सुधार के लिए दो पार्क में स्थापित की गईं ओपन एयर जिम अब खतरा बनती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

aniket soni

Jan 19, 2017

अलवर में आमजन की सेहत में सुधार के लिए दो पार्क में स्थापित की गईं ओपन एयर जिम अब खतरा बनती जा रही है। इन जिमों में घटिया गुणवत्ता के उपकरण लगाए गए हैं, जो कि जनता का भार उठाने में सक्षम नहीं हैं।

हालात यह हो गए हैं कि अब जिम के कई उपकरण टूटने लगे हैं। इससे जिम का उपयोग करने वालों के हाथ-पैर तक टूटने का खतरा पैदा हो गया है।

शहर में आमजन की सेहत सुधारने का ढिंढोरा पीटते हुए दो स्थानों पर नेहरू पार्क और कंपनी बाग में ओपन एयर जिम स्थापित की गईं। यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत ने खुद इसका लोकार्पण किया था।

तब कहा गया था कि जनता के स्वास्थ्य के लिए ये ओपन एयर जिम हितकारी साबित होंगी, लेकिन अब ये नुकसान पहुंचाने की स्थिति में पहुंच गई हैं।

नेहरू पार्क में लगी जिम के कई उपकरण टूट चुके हैं, जिन्हें बार-बार वैल्ड कराना पड़ रहा है। एेसे में ये और कच्चे पड़ गए हैं जो कि जिम में कसरत करते समय नुकसान पहुंचा सकते हैं।

दूसरी तरफ कुछ उपकरण कंपनी बाग में लगाए गए थे, जिनकी हालत भी ठीक नहीं हैं। जिम स्थल पर कच्चा स्थान होने से वहां उपकरणों के वॉल वेयरिंग्स में मिट्टी भर जाती है जिससे वेयरिंग्स की गोलियां कट जाती हैं और उपकरण जाम हो जाता है।

कंपनी बाग में कई उपकरण इससे अब जाम होने लगे हैं। दिखावे के लिए वहां गार्ड तैनात हैं, लेकिन निगरानी भी वे लोग ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उपकरणों की देखभाल और सारसंभाल तो दूर की बात है। इससे लोगों की सेहत बनने के बजाय खतरा अधिक पैदा हो गया है।

ये भी पढ़ें

image