24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा और आकर्षक झांकी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव के अवसर पर राजगढ़ में श्रीराम लला की भव्य शोभायात्रा एवं आकर्षक राम दरबार की झांकी का आयोजन किया गया।

Google source verification

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव के अवसर पर राजगढ़ में श्रीराम लला की भव्य शोभायात्रा एवं आकर्षक राम दरबार की झांकी का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा गणेश पोल से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चांदी के मुकुट की पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। बैंड-बाजों और डीजे की धुनों के साथ शोभायात्रा ने कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए चारों ओर धार्मिक उत्साह का वातावरण बना दिया। यह शोभायात्रा चौपड़ बाजार, कांकवाड़ी बाजार, गोल सर्किल, तहसील रोड, और मेला चौराहे से होते हुए ठिकाना गंगा बाग तक पहुंची। रास्ते भर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शोभायात्रा को रोककर श्रीराम लला के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा के दौरान राम दरबार की झांकी ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव के दौरान रामभक्ति और सांस्कृतिक एकता की झलक देखने को मिली।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए किया मर्डर, ऐसे खुला पूरा मामला