अलवर शहर में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला आज गुरुवार को भी थमा नहीं। दोपहर के समय एक बार फिर रिमझिम बारिश हुई, जिससे मौसम पूरी तरह से ठंडा और सुहावना हो गया। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर हल्की जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है, लेकिन इसके […]
अलवर शहर में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला आज गुरुवार को भी थमा नहीं। दोपहर के समय एक बार फिर रिमझिम बारिश हुई, जिससे मौसम पूरी तरह से ठंडा और सुहावना हो गया।
बारिश के कारण शहर की सड़कों पर हल्की जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों के चेहरों पर राहत के भाव नजर आ रहे हैं। खासकर किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है, क्योंकि खरीफ फसलों की बुवाई का काम तेजी से चल रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है। बारिश से जहां एक ओर राहत का माहौल है, वहीं प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में सावधानी से चलें।