अलवर शहर की स्कीम नंबर दो कॉलोनी में दोपहर अचानक तेज धमाके के साथ सीसी सड़क फट गई और करीब दो फीट तक ऊंची उठ गई। धमाके जैसी आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह सीमेंट-कंक्रीट सड़क दो वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई गई थी। सड़क की फटने के साथ उसका हिस्सा इतना ऊपर उठ गया कि वहां से गुजरने वाली गाड़ियां अटकने लगीं। स्थिति यह रही कि कई कार चालकों को सड़क की खराब हालत देखकर रास्ता बदलना पड़ा।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तुरंत मरम्मत करवाई जाए। फिलहाल प्रशासन या पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Updated on:
11 Jun 2025 11:46 am
Published on:
11 Jun 2025 11:45 am