31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: अलवर हेड पोस्ट ऑफिस में 2 लाख की चोरी

अलवर शहर के हेड पोस्ट ऑफिस में एक बड़ी चोरी की वारदात ने डाकघर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नरूका कॉलोनी निवासी कमला देवी, जो पोस्ट ऑफिस में एजेंट के रूप में काम करती हैं, उनके बैग से दो लाख रुपए चोरी कर लिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सीसीटीवी की तस्वीर

अलवर शहर के हेड पोस्ट ऑफिस में एक बड़ी चोरी की वारदात ने डाकघर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नरूका कॉलोनी निवासी कमला देवी, जो पोस्ट ऑफिस में एजेंट के रूप में काम करती हैं, उनके बैग से दो लाख रुपए चोरी कर लिए गए।


यह घटना तब हुई जब एक उपभोक्ता की आरडी/एफडी स्कीम में पैसे जमा करवाने के लिए कमला देवी पोस्ट ऑफिस में बैठी थीं। उपभोक्ता ने सर्वर डाउन होने के कारण पैसे उन्हें सौंप दिए थे, लेकिन इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दो अज्ञात महिलाएं उनके बैग की चेन खोलकर रकम ले उड़ीं।

पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों संदिग्ध महिलाएं साफ तौर पर घूमती और वारदात को अंजाम देती नजर आ रही हैं। कमला देवी के बेटे कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी मां लंबे समय से एजेंट का काम करती हैं और पोस्ट ऑफिस में आने वाले ग्राहकों को निवेश में सहयोग देती हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया गया है। पुलिस ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इस वारदात के बाद अलवर हेड पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बिना किसी चेकिंग या सुरक्षा स्टाफ के अंदर आने-जाने की छूट को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।