जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को शहर में समस्त पंजाबी खत्री सभा एवं पुरुषार्थी धर्मशाला समिति, विवेकानंद चौक द्वारा साइबर क्राइम पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहन लाल सोनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने साइबर अपराधों से बचाव, इंटरनेट सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल लेन-देन में सतर्कता बरतने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया कि बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड, दो-स्तरीय सुरक्षा और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने जैसी सावधानियों को अपनाना चाहिए। सेमिनार में उपस्थित लोगों ने साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना था। अंत में, आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: पति ने 5 लाख रुपये लेकर अपनी ही पत्नी को बेचा