पिनान (अलवर). स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाइप फोर में आयोजित तीन दिवसीय 16वीं संभाग स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को भाजपा नेता बन्नाराम मीणा के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ।
प्रधानाचार्य सुमन यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, धीमी व तेज साइकिलिंग सहित अनेक खेलों का हिस्सा बनकर दक्षता का परिचय दिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल व सामूहिक नृत्य तथा नाटकीय मंचन की प्रस्तुति देकर प्रतिभा दिखाई।
नोडल प्रभारी उप प्रधानाचार्य उगेश मीणा ने बताया कि जयपुर, दौसा व अलवर संभाग से केजीवीबी की छात्राएं प्रतियोगिता का हिस्सा बनी रही। सीनियर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में अलवर प्रथम, दौसा द्वितीय व जयपुर तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में जयपुर प्रथम व अलवर द्वितीय-तृतीय रही। बालीवॉल में सीनियर जयपुर प्रथम, अलवर द्वितीय, तृतीय दौसा रहीं। जूनियर में अलवर प्रथम-द्वितीय व जयपुर रहीं। सभी खेलों के विजेता व उपविजेता छात्रा खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि खेल जीवन का भविष्य है। उन्होंने खेल प्रतिभाओं को तरासने और उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एएसकेयू खेलकूद के लिए टीम तैयार करें। यह खेल प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर है। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक देवीराम यादव ने किया। इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य हरिसिंह मीणा, एडीपीसी मनोज कुमार शर्मा, सीबीईईओ राजेन्द्र प्रसाद मीणा, मंडल अध्यक्ष भाग्यशाली सैनी, मंडल महामंत्री राजेश राठौर, नरपतसिंह, बीरबल प्रजापत, शिवलाल मीणा, नोडल कार्यवाहक प्रणवीर मावई, शारीरिक शिक्षक रामअवतार मीणा आदि मौजूद रहे।