29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: टंकी पर चढ़े युवक की मांग… ‘रिश्तेदार ले गया पत्नी को, उसे वापस लेकर आओ’

अलवर जिले के रैणी कस्बे में एक युवक द्वारा जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने से हड़कंप मच गया। बंबू मीणा का आरोप है कि उसकी पत्नी को एक रिश्तेदार जबरदस्ती अपने साथ ले गया है और

less than 1 minute read
Google source verification

टंकी पर चढ़ा युवक और समझाइश करते अधिकारी

अलवर जिले के रैणी कस्बे में एक युवक द्वारा जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान बंबू मीणा के रूप में हुई है, जो पत्नी को वापस लाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा था। करीब एक घंटे तक चला यह हाईवोल्टेज ड्रामा कस्बे में चर्चा का विषय बन गया।

बंबू मीणा का आरोप है कि उसकी पत्नी को एक रिश्तेदार जबरदस्ती अपने साथ ले गया है और वह उसे वापस लाना चाहता है। युवक ने दावा किया कि उसने इस मामले में कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर वह जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गया और पत्नी को वापस लाने तक नीचे न उतरने की चेतावनी दी।


घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर रैणी SDM हरकेश मीणा, तहसीलदार कैलाश मेहरा, थानाधिकारी रामजीलाल मीणा सहित पुलिस जाब्ता और पीएचईडी के सहायक अभियंता पहुंचे। अधिकारियों ने काफी देर तक युवक को समझाया और आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक टंकी से नीचे उतरा, जिसके बाद राहत की सांस ली गई। इस घटना ने एक बार फिर आम जनता की समस्याओं की अनसुनी होने और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि युवक की शिकायत की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:
CM भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा: महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कही ये बड़ी बातें

Story Loader