अलवर

VIDEO: पावर हाउस पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, अघोषित बिजली कटौती से नाराज़

शाहजहांपुर क्षेत्र के जोनायचा खुर्द और गूगल कोटा गांवों में पिछले कई दिनों से जारी अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने शाहजहांपुर स्थित 132 केवी पावर हाउस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025

शाहजहांपुर क्षेत्र के जोनायचा खुर्द और गूगल कोटा गांवों में पिछले कई दिनों से जारी अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने शाहजहांपुर स्थित 132 केवी पावर हाउस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। दोनों गांवों के सरपंच श्याम सुंदर यादव और अजीत यादव भी प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे।


सरपंच श्याम सुंदर यादव ने बताया कि हर रोज रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बिजली गुल रहती है और ठीक 6:15 बजे बिजली आ जाती है। जब इस संबंध में पावर हाउस पर संपर्क किया जाता है तो जवाब मिलता है कि "लाइन में फाल्ट है"। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वाकई फॉल्ट होता तो हर दिन एक ही समय पर कैसे ठीक हो जाता? इससे यह साफ है कि यह कटौती जानबूझकर की जा रही है।

वहीं सरपंच अजीत यादव ने बताया कि गूगल कोटा गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के मौसम में यह बिजली कटौती असहनीय हो गई है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की ओर से मौके पर आने की जहमत नहीं उठाई गई। इससे ग्रामीणों में और अधिक नाराजगी देखने को मिली।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नियमित बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और जिला स्तर तक पहुंचाया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते उन्हें बुनियादी सुविधा से वंचित किया जा रहा है।

Updated on:
18 Jul 2025 03:32 pm
Published on:
18 Jul 2025 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर