बानसूर के हाजीपुर गांव के पास जीप और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को कोटपूतली रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जीप चालक शादी के लिए मंडी से सब्जी लेकर अपने हमीरपुर गांव जा रहा था। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से रोटी बैंक की एंबुलेंस की ओर से बानसूर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां से गंभीर घायल होने पर कोटपूतली रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हाजीपुर गांव के पास हमीरपुर की ओर से आ रही कार चालक ने जीप को टक्कर मार दी। जिससे कार चालक कोटपूतली के चिमनपुरा निवासी देशराज एवं जीप चालक टिंकू सैनी घायल हो गए। टक्कर से जीप में रखी सब्जियां सड़क पर दूर तक फैल गई। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना वहां पास लगे एक मकान की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।