
अलवर सदर थाना क्षेत्र के तुलेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां छोटे भाई ने मूक बधिर बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। विवाद की जड़ शराब पीने के लिए पैसे मांगना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित है।
मृतक की पहचान पद्मेश जाटव (38) के रूप में हुई है, जो बोलने और सुनने में असमर्थ था और मजदूरी कर जीवन यापन करता था। गांव वालों के अनुसार उसका छोटा भाई दीपक जाटव (30) अक्सर शराब के लिए उससे पैसे मांगता था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद दीपक ने लाठी से पद्मेश के सिर पर वार कर दिया। ज्यादा चोट लगने और खून बहने से पद्मेश की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव वालो के मुताबिक घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दीपक को हिरासत में ले गई। हालांकि पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। पद्मेश तीन भाइयों में एक था। उसके माता-पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है और करीब छह साल पहले उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर बेटी को साथ ले गई थी। तब से वह अकेला ही रह रहा था। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जगजीवन राम ने बताया कि मृतक के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है।
Published on:
30 Jun 2025 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
