
निर्वाचन विभाग की पहल - मतदान दिवस के लिए छपवाया निमंत्रण कार्ड
स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव 25 नवंबर को होंगे। विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस साल निर्वाचन विभाग की ओर से अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। इसी के तहत नई पहल की गई है। इसमें शादी ब्याह में छपने वाले निमंत्रण कार्ड की तरह ही इस बार मतदान दिवस के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाया गया हैं। जो देखने में हुबहू शादी के कार्ड जैसा ही नजर आता है। खास बात यह है कि इसका रंग पीला रखा गया है जो कि हल्दी का रंग होता है और शगुन का प्रतीक भी है । यह रंग शादी ब्याह सहित अन्य मांगलिक कार्य में शुभ माना जाता है।
इसमें निवेदक जिला निवार्चन अधिकारी है व जिला स्वीप नोडल अधिकारी है। स्वागतकर्ता बूथ लेवल अधिकारी है। इसमें मतदान का समय और दिनांक भी लिखी गई है। अलवर में निवार्चन विभाग की ओर से मत्तु सिंह और वोटी बाई निमंत्रण देकर आने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है।अलवर में निवार्चन विभाग की ओर से मत्तु सिंह और वोटी बाई निमंत्रण देकर आने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है।
Published on:
17 Nov 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
