
विद्युत चोरी पकडऩे गए सतर्कता दल जान बचाकर भागा, ग्रामीणों ने किया प्राणघातक हमला,विद्युत चोरी पकडऩे गए सतर्कता दल जान बचाकर भागा, ग्रामीणों ने किया प्राणघातक हमला
राजगढ़. धमरेड गांव के अनावडा मार्ग के मध्य स्थित छत्तरी का बास में विद्युत चोरी पकडने गए विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल पर ग्रामीणों ने लाठी, डण्डों से हमला कर दिया। जिससे एईएन सहित 5 कार्मिक घायल हो गए। आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए।
पुलिस ने बताया कि राजगढ अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार शर्मा ने राजगढ थाने में मामला दर्ज कराया कि संयुक्त राजगढ खण्ड की सतर्कता टीम को सुबह 5 बजे धमरेड के अनावडा स्थित छत्तरी का बास में नत्थूराम यादव पुत्र कन्हैयालाल, रघुवीरङ्क्षसह यादव पुत्र सोन्याराम, नत्थूङ्क्षसह, कैलाश पुत्र कन्हैयालाल यादव के यहां कृषि कनेक्शनों की जांच में अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पाए। उक्त लोग अवैध हस्त निर्मित डिम्मा (ट्रांसफॉर्मर) एवं कैपीसीटर लगाकर विद्युत की चोरी करते पाए। विद्युत चोरी के उपयोग में लाए जा रहे हस्त निर्मित चार डिम्मा कैपीसीटर जब्त किए। इसकी फोटोग्राफी की गई तथा ऑनलाइन वीसीआर भरते समय वहां लोगों की भीड जमा हो गई। उसके बाद वहां उपस्थित रामोतार यादव पुत्र भौरेलाल, शिवलाल यादव पुत्र भौरेलाल यादव, नत्थूराम यादव पुत्र कन्हैयालाल, श्रीराम यादव पुत्र भौरेलाल सहित करीब 20-25 लोगों ने सतर्कता टीम पर मारपीट कर विजिलेंस की गाडियों पर पत्थराव एवं डण्डों से तोडफोड कर दी। जिससे विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल के सहायक अभियंता डीपी गुप्ता के हाथ में फ्रैक्चर हो गया तथा अन्य कर्मचारियों को अंदरूनी चोटें आई है। उक्त लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, निगम कार्मिकों के साथ मारपीट एवं निगम की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला नत्थूराम यादव, रघुवीरङ्क्षसह, कैलाश, रामोतार यादव, शिवलाल यादव, श्रीराम यादव सहित अन्य लोगों के विरूद्ध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किसान 12 को रेलवे ट्रेक करेंगे जाम
अलावड़ा. क्षेत्रीय भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के आह्वान पर किसान 12 फरवरी को मथुरा-दौसा से जयपुर रेलवे ट्रेक को जाम करेंगे। किसानों की मांग है कि 13 जिलों में चंबल का नहरी पानी लाया जाए। रीको की जमीन अधिग्रहण को लेकर दोनों सरकारे जल्द किसानों की मांग पर विचार करें। छूटे हुए नदी-नाले, बांधों को ईआरसीपी की डीपीआर में जोड़कर जल्द परियोजना लागू की जाए। क्षेत्रीय भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रभारी वीरेंद्र मोर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के उद्घाटन का कार्यक्रम पहले 4 फरवरी को (शीतल) बड़ौदामेओ में प्रस्तावित था, लेकिन क्षेत्र में चंबल के नहरी पानी की मांग और रीको औद्योगिक क्षेत्र के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से प्रधानमंत्री के विरोध की आशंका के चलते उनका कार्यक्रम 12 फरवरी को दौसा में प्रस्तावित किया है। किसान लंबे समय से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना लागू कर अलवर सहित 13 जिलों में नहरी पानी की मांग कर रहे हैं। जनता और किसानों के लिए 5 साल में कुछ भी नहीं हुआ। जिससे क्षेत्रीय किसानों में रोष है। जब भी सरकारों से नहरी पानी की मांग की जाती है तो एक-दूसरे पर आरोल लगा देते है। दोनों सरकारों की मर्जी रोड बन जाती है।
Updated on:
09 Feb 2023 12:58 am
Published on:
09 Feb 2023 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
