
Viksit Bharat Sankalp Yatra Camp in Alwar district अगर आप को पीएम सम्मान निधि का या अन्य केंद्र की योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो आप आज और कल लगने वाले कैंप में सीधा जाकर हाथों - हाथ इसका लाभ उठा सकते हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत 29 व 30 दिसंबर को नगर पालिका क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे कैम्प। भारत सरकार द्वारा संचालित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत 29 व 30 दिसंबर को जिले की नगर पालिका क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कैम्पों का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले की 29 दिसंबर को नगर पालिका क्षेत्र रैणी के रा.उ.मा. विद्यालय रैणी व नगर पालिका क्षेत्र राजगढ़ के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल राजगढ तथा 30 दिसम्बर को नगर पालिका क्षेत्र थानागाजी के पंचायत समिति भवन व नगर पालिका क्षेत्र कठूमर के नगर पालिका परिसर में कैंप आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि संबंधित कैम्प में प्रचार वाहन पहुंचकर केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। उन्होंने बताया कि सभी कैम्प प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे पैसे
Published on:
29 Dec 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
