8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: राजस्थान में ग्रामीणों ने चलाया अभियान, साइबर ठगों से छीने 150 मोबाइल, फिर पत्थरों से तोड़ा, लगाई आग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि समिति के सदस्यों ने साइबर अपराधियों से करीब डेढ़ सौ मोबाइल छीनकर पत्थरों से तोड़े और फिर उसके बाद उनको जला दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Jun 28, 2025

Mobile Fire

ग्रामीणों ने जलाए फोन। फोटो- AI

राजस्थान में अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगी को रोकने के प्रयासों के तहत ग्रामीणों ने साइबर फ्रॉड में प्रयोग में लाए गए 150 मोबाइल तोड़ कर जला दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ चलाई गई मुहिम सफल होती नजर आ रही है, क्योंकि साइबर अपराधी खुद ही इस गोरखधंधे को छोड़ने को तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए बनाई गई ग्रामीणों की 11 सदस्यों की समिति लगातार साइबर अपराध के खिलाफ कार्य कर रही है। सिंह ने बताया कि नौगांवा थाना क्षेत्र में खोहड़ा करनाली गांव में समिति के सदस्यों ने साइबर अपराधियों से करीब डेढ़ सौ मोबाइल छीनकर पत्थरों से तोड़े और फिर उसके बाद उनको जला दिया।

बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे

उन्होंने बताया कि गांव में समिति के सदस्यों ने प्रत्येक घर जाकर साइबर अपराधियों को समझाने के साथ ही उनके मोबाइलों को जब्त कर लिया। समिति के सदस्यों ने बताया कि साइबर अपराध के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल रहता है। इसलिए ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि गांव में अब कोई भी साइबर अपराध नहीं करेगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर बच्चों के भविष्य बनाए जाएंगे।

यह वीडियो भी देखें

ग्रामीणों में भारी परिवर्तन

दरअसल लगातार पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम से ग्रामीणों में भारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। गत 20 दिन से नौगांवा क्षेत्र में एक भी साइबर अपराधी की लोकेशन नहीं आई है। इससे पहले इस गांव में पुलिस साइबर अपराधियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी।

यह भी पढ़ें- गूगल सर्च पर आंख बंद कर किया भरोसा, तो खाता खाली, यूं फैला साइबर ठगी का जाल