अलवर

एलिवेटेड रोड का रूट बदलने के विरोध में ग्रामीण की सभा, जताया विरोध  

अलवर के सरिस्का क्षेत्र में बन रहे एलिवेटेड रोड के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ाता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गुरुवार को एक सभा का आयोजन भर्तृहरि तिराहा स्थित प्रेमनाथ की बगीची में किया गया।

less than 1 minute read
May 15, 2025

अलवर के सरिस्का क्षेत्र में बन रहे एलिवेटेड रोड के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ाता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गुरुवार को एक सभा का आयोजन भर्तृहरि तिराहा स्थित प्रेमनाथ की बगीची में किया गया। जिसमें सरिस्का और थानागाजी क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से ग्रामीण इकट्ठा हुए। प्रशासन के द्वारा समस्या का हल नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल से कुछ करते हुए सरिस्का के सदर गेट पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन के सदस्य जयकिशन गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुशलगढ़, माधोगढ़, भर्तृहरि, इन्दौक सहित कई गांवों में बाजार पूर्णतः आज बंद है। ग्रामीणों की मांग है कि एलिवेटेड रोड का निर्माण केवल सरिस्का से थैंक यू बोर्ड तक ही सीमित किया जाए गौरतलब है कि नटनी का बारां से बन रहे एलिवेटेड रोड को तालवृक्ष होते हुए ले जाने की योजना है, जिससे दर्जनों गांव प्रभावित होंगे।


इसे लेकर एलिवेटेड रोड संघर्ष समिति पहले ही गांव-गांव जाकर जन जागरूकता अभियान चला चुकी है। महासभा में कई प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। वहीं दूसरी मांग सरिस्का क्षेत्र में स्थित पांडुपोल हनुमान जी महाराज के दो पहिया वाहन बंद करने को लेकर भी श्रद्धालुओं में रोष है। बैठक के बाद मौजूद महिला-पुरुषों ने सरिस्का की ओर कूच कर दिया।

यह भी पढ़ें:
बारिश से सरिस्का के जंगलों में बने वाटर हॉल में पानी की आवक, वाटर हॉल बने टाइगर्स का बसेरा

Published on:
15 May 2025 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर