18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

विधायक ने अधिकारियों को दिए समस्या निराकरण के निर्देश

Google source verification

अलवर. थानागाजी के विधायक कान्ति प्रसाद मीणा ने राजगढ़ कस्बे के पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई कर अधिकारियों को समस्याओ का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहां कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए खराब हैण्डपम्प ठीक करने तथा कुछ स्थानों पर पेयजल योजनाएं शुरू नहीं हुई है उन्हें चालू करने के लिए निर्देशित किया है ।
जनसुनवाई में श्रीचंदपुरा सरपंच प्रतिनिधि मनोहर लाल वर्मा ने श्रीचन्दपुरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेयजल की करीब ढाई वर्ष से समस्या बनी हुई है । छात्र – छात्राओं को बोतल में पानी भरकर लाना पड़ रहा है । श्रीचन्दपुरा गांव के कुछ लोग पाइप लाइन नहीं डालने दे रहे हैं , इस पर विधायक ने कहां दो ट्यूब वैल है उनमें से एक बडला व दूसरे का पानी श्रीचन्दपुरा को लेकर पानी पिलाएं । मोतीवाडा के सोणियो का बास के हैण्ड पम्प में पाईप लाइन बढ़ाने, हरलाल मीना ने खरखड़ा गांव के ट्यूब वैल का विधुत कनेक्शन नहीं हुआ है ना ही पाइप लाइन डाली गई और ना ही पेयजल टंकी का निर्माण हुआ है । जिससे गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है । खारिया का बास में पेयजल योजना का बोरिंग सूखने, नीमला के बन्दाला का बास वह कोली की ढाणी, टोडा जयसिंहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेयजल की समस्या बनी हुई है । जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा सरपंच राजू वकील ने थाना राजाजी -धमरेड मार्ग पर विद्युत लाइन की ढीले तारों को कसने, रतनपुरा जाने वाले रास्ते पर कंटीली झाडिय़ां के पेड व बाढ़ लगाकर किए अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष मांग रखी । सुरेर गांव के ग्रामीणों ने मुख्य सडक से आबादी को जाने वाले रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग रखी। इस मौके पर तहसीलदार जुगिता मीना, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह राठौड, पंचायत समिति सदस्य एनएल वर्मा, पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रोहिताश शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।