अंतिम रेंडमाइजेशन हुआ
सामान्य पर्यवेक्षक अनिल राय राज की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के एनआईसी वीसी कक्ष में उप चुनाव के लिए मतदान दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन हुआ। निर्वाचन आयोग के सॉटवेयर से रेण्डम आधार पर मतदान केंद्र आवंटित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी अर्तिका शुक्ला भी रहीं।
ये रहेगी वाहन व्यवस्था
वाहन व्यवस्था एवं मतदान दल रवानगी व्यवस्था टैंट नबर 14 वाहन पार्किंग स्थल (कला महाविद्यालय खेल मैदान की तरफ ) पी-1 में रहेगी। विशेष योग्यजन प्रबंधित मतदान केंद्रों के लिए नियोजित मतदान दलों के वाहन महाविद्यालय के मुय भवन की पूर्व दिशा में टैंट संया 3 के सामने पार्क किए जाएंगे। उनके वाहन गेट नबर 2 के मुय द्वार से रवाना होंगे।
20 नवंबर तक नहीं होगा एग्जिट पोल
भारत निर्वाचन आयोग ने 20 नवंबर की शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अर्तिका शुक्ला ने बताया कि एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को प्रकाशित करने पर रोक रहेगी।
डोर टू डोर कैंपेन
रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव का प्रचार थम गया। अब डोर टू डोर कैंपेन चलेगा। इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर यहां नजर आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन के पास पिता जुबेर खान की विरासत और सहानुभूति है तो भाजपा प्रत्याशी सुखवंत के पास चुनाव लड़ने का अनुभव। दोनों तरफ से प्रचार में पूरी ताकत झोंकी गई। तीसरा मोर्चा यहां नजर नहीं आया। आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही सुमन मजोका ने भाजपा को समर्थन दे दिया। ऐसे में दलित वोटबैंक किस तरफ जाएगा, वो जीत और हार तय करेगा, लेकिन जिस तरह से भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार में ताकत दिखाई, उससे साफ हो गया कि यह सीट दोनों ही पार्टियों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
प्रचार के दौरान दलित वोटबैंक पर नजर रही। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद संजना जाटव को तो भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजा। सीएम भजन लाल ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर समाज के वोटरों को साधा।