scriptWard boy's number was written in place of incharge, now mistake is hap | इंचार्ज की जगह लिख दिए वार्ड ब्वॉय के नंबर, अब हो रही गफलत | Patrika News

इंचार्ज की जगह लिख दिए वार्ड ब्वॉय के नंबर, अब हो रही गफलत

locationअलवरPublished: Jun 07, 2023 01:45:23 am

Submitted by:

Pradeep

जनाना अस्पताल के हाल बेहाल हैं। यहां आए दिन मरीज समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं। रेकॉर्ड लेने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं, क्योंकि यहां रेकॉर्ड रूम के बाहर इंचार्ज के स्थान पर वार्ड ब्वॉय के मोबाइल नंबर लिख दिए जिससे गफलत हो रही है।

इंचार्ज की जगह लिख दिए वार्ड ब्वॉय के नंबर, अब हो रही गफलत
इंचार्ज की जगह लिख दिए वार्ड ब्वॉय के नंबर, अब हो रही गफलत
जनाना अस्पताल का मामला
अलवर. जनाना अस्पताल के रेकॉर्ड रूम के बाहर संबंधित कर्मचारी के मोबाइल नंबर की जगह अस्पताल के दूसरे कर्मचारी के मोबाइल नंबर लिखे हैं। ऐसे में रेकॉर्ड रूम में मरीजों के भर्ती टिकट जमा कराने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल का रेकॉर्ड रूम पिछले कई दिन से बंद है। ऐसे में रेकॉर्ड रूम के बाहर लिखे मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जाता है तो संबंधित कर्मचारी से संपर्क नहीं हो पाता है।
भर्ती टिकट जमा कराने वालों में हो रही परेशानी
जनाना अस्पताल के रेकॉर्ड रूम में जनाना व शिशु अस्पताल के मरीजों के भर्ती टिकट जमा होते हैं। इसके साथ ही शिशुओं के जन्म का रेकॉर्ड भी यहीं चढ़ाया जाता है। जो बाद में सामान्य अस्पताल भेजा जाता है। यहां से सांख्यिकी विभाग को सारा डेटा उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही किसी शिशु की जन्म तारीख गलत अंकित होने पर भी परिजन जानकारी के लिए यहां आते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.