बहरोड़ ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के ग्राम रिवाली में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल की किल्लत शुरू हो गई। पानी नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने बुधवार दोपहर को उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार द्वारका प्रसाद को ज्ञापन दिया।
इस दौरान महिलाओं ने तहसील परिसर में मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पिछले एक माह से गांव के कई घरों में पानी की सप्लाई नहीं दे रहा है। वहीं ग्रामीणों से करीब एक माह पहले ढाई हजार रुपए ले लिए थे,लेकिन उसके बाद भी वर्तमान तक ना तो नल कनेक्शन दिए और ना ही पाइप लाइन डाली गई है। जिससे हरिजन कॉलोनी की तरफ पानी की समस्या बनी हुई है। वहीं पिछले एक माह से गांव की सड़कें खोद रखी है। वर्तमान में ग्रामीणों को स्वयं के स्तर पर पानी के टैंकर खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है। इस दौरान ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
रास्ते के विवाद में झगड़ा, 5 गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ ञ्च पत्रिका. कस्बे के जालूकी रोड पर बुधवार को दुकान के रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 जनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कस्बे के साफिया हॉस्पिटल व मेव बोर्डिंग के समीप दुकान के पीछे से गुजर रहे रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। सूचना के एसएचओ अवतार ङ्क्षसह गुर्जर मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। इस बीच डीएसपी राजेश शर्मा भी मौके पर। पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में एक पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसएचओ अवतार ङ्क्षसह गुर्जर का कहना है कि मौके पर शांति है।