
अलवर शहर के पास अवैध रूप से चल रहा वाटर पार्क, रोज लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
अलवर. एसी कमरों में बैठक कर चिंतन करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को पानी की बर्बादी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। एक तरफ रात भर जागकर भी हजारों लोग जरूरत का पानी नहीं जुटा पाते, दूसरी ओर चिंतन करने वाले अधिकारियों के सामने पानी की जमकर बर्बादी हो रही है।
वाटर पार्क में लाखों लीटर पानी की बर्बादी
शहर में कटीघाटी के निकट अवैध वाटर पार्क चल रहा है। कृत्रिम बारिश में लोग रोजाना घण्टों तक मस्ती करते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि वहां हर दिन लाखों लीटर पानी 46 डिग्री तापमान में बर्बाद किया जा रहा है। दूसरी और शहर के लोगों को पीने के पानी के लिए रात को दो बजे जागना पड़ता है। फिर भी नलों से पानी नहीं सिर्फ हवा मिलती है।
सर्विस स्टेशनों के ये हाल
भीषण गर्मी में सर्विस स्टेशनों पर पानी की बर्बादी हो रही है। एक कार की सफाई में 150 से 200 लीटर पानी नालों में बह जाता है। जिले भर में सैकड़ों सर्विस स्टेशनों से लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद होता है। ऐसा भी नहीं है कि इन वाटर स्टेशनों पर पानी रिचार्ज होता हो। साफ-सुथरे पीने योग्य पानी से गाडिय़ों को धोया जाता है। वाटर पार्क की तरह यहां भी मोटी कमाई हो रही है।
Published on:
08 Jun 2019 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
