अलवर

Rain Alert in Rajasthan: बस 2 घंटे में बदलने वाला है मौसम, फिर बरसेंगे बादल, IMD का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर से पश्विमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी।

less than 1 minute read
Sep 24, 2023

अलवर। मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर से पश्विमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। इस बीच विभाग ने आगामी 2 घंटों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर और अजमेर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

उधर, अलवर जिले में पिछले दस दिन से बारिश रुक-रुककर हो रही है। इससे मौसम में नमी होने के कारण उमस बढ़ गई है। जिस दिन सूर्यदेव तेवर दिखाता है, उसी दिन उमस से लोगों का हाल-बेहाल हो जाता है। शनिवार को सुबह से तेज धूप रही और दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाने लगे। उसके बाद तीन बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश शहर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर दर्ज की गई। इसमें सबसे अधिक बारिश 20 मिमी बहादुरपुर में दर्ज की गई। बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया और गर्मी से राहत मिली। हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया। जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक बारिश के आसार बने हुए हैं।

इन स्थानों पर हुई बारिश
स्थान बारिश (मिमी)
अलवर तहसील 4
अलवर कार्यालय 2
बहादुरपुर 20
गोविन्दगढ़ 4
लक्ष्मणगढ़ 18
मालाखेड़ा 10
मुण्डावर 8
राजगढ़ 15
टपूकड़ा 4
सोड़ावास 6

Published on:
24 Sept 2023 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर