अलवर. कई दिनों की धूप में तल्खी के बाद सोमवार को मौसम ने फिर पलटा खाया और दोपहर में बादल छाने के बाद शाम को अलवर शहर सहित कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। शहर के समीप एमआइए में ओले गिरे, वहीं नीमराणा, कोटकासिम, नांगल उदिया गांव व शाहजहांपुर, खैरथल समेत कुछ अन्य स्थानों पर भी ओलों की बौछार आई।
सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर के समय आसमान में अचानक बादल छा गए। बादलों की गडग़ड़ाहट भी सुनाई दी। शाम को अलवर शहर एवं अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। इससे सडक़ भीग गई। वहीं एमआईए क्षेत्र में बारिश के साथ ओलों की बौछार आई। नीमराणा, मुण्डावर के नांगल उदिया गांव, शाहजहांपुर व कुछ अन्य स्थानों पर भी ओले व बूंदाबांदी हुई। इससे शाम के समय मौसम सुहावना हो गया और तापमान में कमी आई।
जिले में पिछले 15 दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा था। दिन और रात के तापमान में भी 10 से लेकर 15 डिग्री का अंतर दर्ज किया जा रहा था। वहीं जिले में सोमवार को अधिकतम तापामन 36.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन बारिश होने की संभावना है। उसके बाद आने वाले दिनों में बादल और धूप दोनों रह सकते हैं