23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

ऐसा क्या हुआ जब श्रोता भाव विभोर हो गए…देखे वीडियो

नवकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन

Google source verification

अलवर. जिले के माचाड़ी कस्बे के नंगेश्वर धाम आश्रम पर महंत माधवदास के सानिध्य में चल रहे नवकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ के छठे दिन सोमवार को पण्डितों की ओर से हवन-यज्ञ कराया गया।


श्रीराम कथा ज्ञान में वृंदावन के व्यास आचार्य पंडित संजीव कृष्णदास शास्त्री ने कई प्रसंग सुनाए। श्रद्धालुओं ने मन लगाकर कथा का आनंद लिया। श्रीराम कथा में भगवान श्रीराम के विवाह एवं जनकजी के प्रेम एवं मिथिला वासियों के प्रेम का निरूपण किया। भगवान श्रीराम की लीलाओं को सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

रात को अनावडा के शुभम कुमार राणा एवं बाबूलाल राणा एंड पार्टी के कलाकारों ने रामलीला में राम वनवास, दशरथ देहांत व भरत मिलाप आदि का मंचन किया। रामलीला को देख श्रोता भावविभोर हो गए। पूजन एवं हवन, रामलीला व श्रीराम कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । शाम को भगवान की मंगलमय आरती का आयोजन हुआ। संगीता बाई किन्नर व साथी ने यज्ञ में सहयोग प्रदान करते हुए सीता विवाह में नकद राशि व कपड़े कन्यादान के रूप में दिए।

इस अवसर पर महंत माधवदास, मंहत श्यामदास, श्याम सुंदर दास, भामाशाह दिनेश यादव, रूडमल यादव, पंडित रघुनंदन शर्मा, अधिकारी दीपक मीणा, हरिकिशन मीणा, नागराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष मौजूद रहे। मंच का संचालन हेमंत दीवान ने किया।