यूआईटी ने बनाने शुरू किए स्लिप रोड, काली मोरी पर चला काम
– काली मोरी आरओबी के दूसरी ओर भी स्लिप रोड टूटी, उसका नंबर नहीं आया
– अग्रसेन आरओबी के पास भी स्लिम लेन का बुरा हाल, इसके भी निर्माण की जरूरत
अलवर. नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने स्लिम रोड बनाने शुरू कर दिए हैं। काली मोरी पर दिनभर काम चला। पुल के नीचे की एक लेन का निर्माण नहीं किया गया जबकि वहीं पर सर्वाधिक गड्ढे हैं। वाहन चालक वहां आए दिन गिरकर चोटिल होते हैं।
शहर के ओवरब्रिज जितने भी हैं उनके दोनों ओर स्लिप लेन निकाली गई है ताकि वाहन नीचे से भी आ-जा सकें। पुलों के ऊपर की सड़क ठीक है लेकिन ये लेन खराब िस्थति में हैं। चाहे वह काली मोरी ओवरब्रिज की हो या फिर अग्रसेन ओवरब्रिज की। इस हाल को राजस्थान पत्रिका ने मुद्दे के रूप में उठाया। यूआईटी की ओर से पहले काली मोरी पर गड्ढे भरे गए थे लेकिन डाली गई रोडि़यां निकल गईं। इस प्रकरण को भी खबर के रूप में उठाया गया। अब जाकर यूआईटी ने काली मोरी से मंदिर के सामने होते हुए पुल तक की सड़क नई बनाई है। लोगों का कहना है कि पुलों के नीचे जर्जर सड़क का भी हाल यूआईटी को देखना चाहिए ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।