16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर जिले में पुलिस ऐसा क्या कर रही है, जो अपराधियों में होगा भय ….देखे वीडियो

अलवर. जिले में पुलिस अब ऐसा क्या करने जा रही है, जिससे कि अपराधियों में भय होगा। इसी कवायद में राजगढ़ कस्बे के पुलिस थाना परिसर में रविवार दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजली जोरवाल एवं कोतवाल राजेश वर्मा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। जोरवाल ने कहा कि पुलिस का अपराधियों में भय और आम जन में विश्वास कायम रहे।

Google source verification

अलवर. जिले में पुलिस अब ऐसा क्या करने जा रही है, जिससे कि अपराधियों में भय होगा। इसी कवायद में राजगढ़ कस्बे के पुलिस थाना परिसर में रविवार दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजली जोरवाल एवं कोतवाल राजेश वर्मा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। जोरवाल ने कहा कि पुलिस का अपराधियों में भय और आम जन में विश्वास कायम रहे।

क्षेत्र में मेले, रामनवमी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती आदि त्योहार शांतिपूर्ण व सौहाद्र्रपूर्ण वातारण में मनाए। अफवाहें फैलाने की कोशिश करने वाले की सूचना पुलिस को तुरन्त दे। सीएलजी सदस्यों ने अष्टमी व नवमी को देवीजी व वैष्णों देवी मन्दिर पर पुलिसकर्मी लगाने, 30 मार्च को खण्डेलवाल धर्मशाला से शोभायात्रा निकालने के लिए पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने की मांग रखी। इसके अलावा धमरेड मार्ग पर ट्रैक्टरों में डीजे तेज बजाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा मुख्य डाकघर के पास शराबी लोगों के जमघट पर रोक लगाने सहित अन्य मांग रखी। इस मौके पर खेमङ्क्षसह आर्य, मदन लाल शर्मा, वीरेन्द्र दाधीच, धमरेड सरपंच विजयराम मीना सहित कई मौजूद रहे।
खैरथल. स्थानीय पुलिस थाने में मोहर्रम त्योहार को देखते हुए सीएलजी की हुई बैठक में क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखे पर जोर दिया गया। उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में किशनगढ बास के डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल, थानाधिकारी अंकेश कुमार ने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की पहचान पुलिस को बताने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। बैठक में पार्षद नारायण छंगानी, फतेह मोहम्मद, टिल्लू शर्मा, सुभाष जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
नारायणपुर. सीएलजी सदस्यों एवं पुलिस सखियों के साथ नारायणपुर उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार एवं नारायणपुर थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी की मौजूदगी में रविवार को बैठक का आयोजन हुआ।
थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी एवं एसडीएम ने रामनवमी आदि त्योहारों के मध्यनजर क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने यातायात नियमों की पालन करने, सुरक्षा अपनाने की बात कही। सीएलजी सदस्यों को पुलिस के साथ सहयोग करने को कहा। बुद्धाराम मीना ने स्कूल की छुट्टी पर कस्बे में गश्त बढाने की मांग की। बैठक अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया। एसडीएम कार्यालय के बाहर गेट पर वाहन खड़ा करने पर चालान काटने के एसडीएम ने थानाधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय भी वाहन नहीं निकल सकता। उन्हें भी परेशानी होती है। सीएलजी सदस्यों में देशराज शर्मा, महावीर चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद रैगर, अर्जुनलाल यादव, देवेन्द्र मौजूद थे।
टहला . टहला पुलिस थाने पर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण मीना की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों की रविवार देर शाम बैठक हुई। जिसमें रामनवमी सहित अन्य त्योहार शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा की। इसके अलावा अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमों पर चर्चा की गई। इस मौके पर रजनीकांत पटेल, मदन लाल शर्मा, भानू शर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे।