राजगढ़ ञ्च पत्रिका. स्मार्टफोन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए आक्रोशित महिलाओं ने कस्बे के पंचायत समिति कार्यालय के सामने सडक़ पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा दिया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
मनरेगा श्रमिक कल्ली, पंकज सैनी आदि ने बताया कि सूचना देने के बाद भी उन्हें मोबाइल फोन नहीं मिला रहा है, जबकि बाहर की अन्य महिलाओं को मोबाइल फोन मिल रहा है। आरोप लगाया कि नगरपालिका जाते हैं तो कहते हैं कि पंचायत समिति में मिलेगा और पंचायत समिति में जाते हैं तो कहते है कि नगरपालिका में मिलेगा। महिलाओं ने मोबाइल फोन वितरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति कार्यालय के सामने सडक़ पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों को कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित महिलाओं को समझा कर जाम को खुलवाया। नगर पालिका क्षेत्र की महिलाओं ने फोन दिलाने की मांग की। इधर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर नरेश कुमार सिसोदिया का कहना है राज्य सरकार से जो मोबाइल प्राप्त हो रहे हैं, वो प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे राज्य सरकार ओर मोबाइल उपलब्ध कराएगी, वितरित कर दिए जाएंगे।