
खैरथल में सफेद सोने का भंडार, किसान होंगे मालामाल
खैरथल. कस्बे की नई अनाज मंडी में इन दिनों सफेद सोना कपास की जोरदार आमद हो रही है । कपास के भावो में तेज़ी की वजह से किसानों को अच्छे भाव व व्यापारियों को फायदा मिल रहा है।
केंद्र सरकार ने लंबी रेशे कपास का समर्थन मूल्य 5825 रुपए प्रति क्विंंटल निर्धारित किया हुआ है जबकि मध्यम रेशे कपास का समर्थन मूल्य 5515 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि इन दिनों मंडी में 6800 से लेकर 9000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही है। खैरथल मंडी जिले में विशिष्ट कैटेगरी के तहत आती है इस समय मंडी में पन्द्रह हजार पॉट कपास की आमद हो रही है । जो न्यूनतम समर्थन मूल्य तीन हजार प्रति क्विंटल रुपए ऊपर बिक रही है। कपास के भावों में पिछले एक स ताह में 700 से 800 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। खैरथल मंडी में हरसौली, मुंडावर, बहरोड़, सरायकला,किशनगढ़, तिजारा, कोटकासिम , रेवाड़ी के आसपास के सभी ग्रामो की कपास यहाँ आ रही है।वही सरसो के भाव मे उपर के भावो से 1500 रुपए की गिरावट आ गई है। बाजरा के भाव 1600 से 1750 रुपए प्रति क्विंटल है। जो न्यूनतम समर्थन मूल्य तीन हजार प्रति क्विंटल रुपए ऊपर बिक रही है। कपास के भावों में पिछले एक स ताह में 700 से 800 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। खैरथल मंडी में हरसौली, मुंडावर, बहरोड़, सरायकला,किशनगढ़, तिजारा, कोटकासिम , रेवाड़ी के आसपास के सभी ग्रामो की कपास यहाँ आ रही है।वही सरसो के भाव मे उपर के भावो से 1500 रुपए की गिरावट आ गई है। बाजरा के भाव 1600 से 1750 रुपए प्रति क्विंटल है।
Published on:
01 Jan 2022 02:36 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
