
क्यों घबराऊ मेरा तो श्याम से नाता है...
अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे में श्रीश्याम सेवा समिति राजगढ़ की ओर से तृतीय श्याम प्रभु खाटू वाले का जागरण कस्बे के नवीन बस स्टैण्ड पर आयोजित किया गया। जागरण में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। जागरण की शुरूआत स्थानीय कलाकार वकील निराला ने मेरे लाडले गणेश प्यारे-प्यारे गणेश वन्दना से की। जागरण में श्रद्धालुओं ने पहले श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगी और श्याम जागरण का लुत्फ उठाया।
राजगढ़ के कलाकार वकील निराला ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आनो है, जयपुर के अभिषेक नामा ने मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, बोलो-बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, आया तेरे दर पर दीवाना, भजन सुनकर श्रोता महिला-पुरुष बीच-बीच में नृत्य करने लगे। सुरभि चतुर्वेदी गायक कलाकार ने तेरा दरबार सांवरे जहां से प्यारा है, मुझे आके बचा ले मेरे श्याम मुरली वाले, काली-काली अलकों के फंदे क्यों डाले हमें ङ्क्षजदा रहने दे ऐ मुरली वाले, अमित नामा ने मुरली वाले आजा तेरी याद सताए, क्यों घबराऊ मेरा तो श्याम से नाता है.. आदि एक से बढ$कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की खूब तालियां बटौरी। इसके अलावा गायक कलाकार ओमप्रकाश ओराडा एवं हेमलता ओराडा, संजय राजस्थानी, जगमोहन पाराशर के भजन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। जागरण में अरोड़ा भाई म्युजिशियन गु्रप की जुगलबंदी से उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
आगरा के कलाकारों की ओर से श्याम बाबा का दरबार सजाकर मनमोहक श्रृंगार किया गया। इस मौके पर बाबा के सामने छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। जागरण के बीच -बीच में श्रोताओं व गायक कलाकारों पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई। इससे पूर्व श्याम बाबा के दरबार में ज्योति जलाकर श्याम जागरण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संजय खण्डेलवाल, जगदीश सैनी, सुरेश चौहान, विकास विजय, रोहित विजय, राज कुमार बंजारा, अशोक शर्मा, पंकज खण्डेलवाल, राकेश खण्डेलवाल, राकेश शर्मा, यशवंत, प्रदीप विजय, नवीन अटोलिया स्वामी श्याम भारती व अमन भारती आदि मौजूद थे।
Published on:
18 Oct 2022 02:17 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
