16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहनने को मिलेंगे कपड़े, पीने को मिलेगा दूध

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, बालकों का सर्वांगीण विकास, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सहित बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और इसके शिक्षा विभाग ने ऐडी से लेकर चोटी का जोर लगा रखा है। मिड-डे-मील जैसी योजना के बाद अब सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म एवं बाल-गोपाल योजना का आगाज किया गया है। अब देखना है कि अभिभावक इस ओर कितने आकर्षक होते हैं और बच्चों को निजी के बजाय सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाते हैं।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म व बाल-गोपाल दुग्ध योजना

कोटकासिम. विद्यार्थियों को दूध पिलाकर मुख्यमंत्री बाल-गोपाल दुग्ध योजना का शुभारंभ करते अतिथि।

भिवाड़ी. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, बालकों का सर्वांगीण विकास, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सहित बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और इसके शिक्षा विभाग ने ऐडी से लेकर चोटी का जोर लगा रखा है। मिड-डे-मील जैसी योजना के बाद अब सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म एवं बाल-गोपाल योजना का आगाज किया गया है। योजना के तहत मंगलवार को पुलिस जिला भिवाड़ी क्षेत्र के तिजारा, टपूकड़ा, कोटकासिम, शाहबाद ब्लॉक के कई सरकारी स्कूलों में योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों को दूध पिलाया, यूनिफॉर्म भी दी गई। अब देखना है कि अभिभावक इस ओर कितने आकर्षक होते हैं और बच्चों को निजी के बजाय सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाते हैं।

योजना की दी जानकारी
तिजारा. कस्बे के दर्जनवाली स्थित राजकीय विद्यालय में मंगलवार को हुए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म एवं बाल-गोपाल योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को दूध पिलाया गया एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मनोज रहे। अध्यक्षता एसडीओ महेन्द्रसिंह ने की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीश कुमार, सीबीईओ हरीश रहे। इस दौरान अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने विधायक की ओर से तिजारा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कराए गए कार्यों की सराहना की। एसडीओ ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़े तथा बच्चे स्वस्थ रहे, इसे लेकर सरकार प्रयासरत है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नि:शुल्क यूनिफॉर्म एवं बाल-गोपाल योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म योजना से बच्चों में समानता रहेगी। जो बालक यूनिफॉर्म की वजह से स्कूल में नहीं आ पाते थे, वो भी अब स्कूल आ सकेंगे। सरकारी स्कूलों की तरफ रूझान बढ़ेगा। छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि होगी। मिड डे-मील एवं बाल-गोपाल योजना में दूध की गुणवत्ता पर जोर दिया गया।
प्रत्येक विद्यार्थी को 2 यूनिफॉर्म व सिलाई के मिलेंगे 200 रुपए
प्रभारी जयसिंह ने बताया कि स्कूलों में नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी को 2 यूनिफॉर्म का कपड़ा दिया जाएगा। सिलाई के लिए 200 रुपए बालक या उसके माता-पिता के खाते में आएंगे। बाल गोपाल योजना में 1 से 5वीं के छात्रों को 15 ग्राम दूध पाउडर से 150 एमएल तथा 6 से 8 तक छात्रों को 20 ग्राम दूध पाउडर से 200 एमएल मीठा दूध बना कर सप्ताह में मंगलवार एवं शुक्रवार को पिलाया जाएगा। इन तिथियों को अवकाश रहने पर अगले दिन दूध पिलाया जाएगा। इस अवसर पर एक कंपनी की ओर से बालकों को शूज भी वितरित किए। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति
कोटकासिम. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री बाल-गोपाल दुग्ध एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान डॉ. विनोदकुमारी सांगवान, नगरपालिका चेयरमैन महावीर आचार्य रहे। विशिष्ट अतिथि उपसभापति नगरपालिका कोटकासिम ओमप्रकाश सैनी, उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, तहसील डॉ. विक्रमसिंह, नायब तहसीलदार सुमित भारद्वाज रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कस्बे के सभी राजकीय विद्यालयों की भागीदारी रही। इसी तरह टपूकड़ा, शाहबाद क्षेत्र के विद्यालयों में भी योजना का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने वहां बच्चों को दूध पिलाया।