अलवर. राजगढ़ थाना क्षेत्र के बैरेर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मालाखेडा क्षेत्र के रूपबास निवासी सूरजन मीना पुत्र रामकरण मीना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी भतीजी मनीषा (23) का विवाह 18 जुलाई 2021 को रैणी तहसील क्षेत्र के बैरेर गांव निवासी राहुल पुत्र जलधारी मीना के साथ सम्पन्न हुआ था। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष वाले मनीषा को दहेज के लिए प्रताडि़त करते रहते थे। पति राहुल, देवर रोहिताश, सास सुनीता मीना पर आरोप लगाते हुए बताया कि इन लोगोंं ने मनीषा से 2 लाख रुपए व चौपहिया वाहन की मांग पूरी करने की बात कही और मांग पूरी नहीं होने पर घर में नहीं रखने की भी बात कही और मारापीट की भी धमकी दी। एक जून 2023 की शाम उक्त लोगों ने मनीषा के साथ मारपीट की तथा दहेज के लिए प्रताडि़त किया और मनीषा का दो जून को निधन हो गया। मनीषा के ससुराल वाले उसको आए दिन दहेज की मांग पूरी नही करने पर मारापीट करने का आरोप लगाया। मनीषा का पति राहुल, देवर रोहिताश, सास सुनीता व ससुर जलधारी सभी मिलकर दहेज की मांग को लेकर उसके साथ लात घूसों से मारपीट करते थे। पुलिस ने मृतका का राजगढ़ चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।