सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों की शराब पार्टी, ऑफिस में बैठकर ही यारों संग जमा रहे महफ़िल
सरकारी कार्यालय में कर्मचारी खुलेआम शराब पार्टी कर रहे हैं। मीडिया को देखकर अपनी बोतलें छोड़कर भाग गए।

अलवर. सरकारी कार्यालयों में जनता का काम करने की तनख्वाह ले रहे कर्मचारियों ने कार्यालय को महखाना बना रखा है। वे वहीं पर ही शराब पार्टी कर रहे हैं। जिला मुख्यालय अलवर के मोती डूंगरी स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार शाम को प्रवर अधीक्षक एलएस पटेल का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह के बाद शाम को पोस्ट ऑफिस परिसर में ही शराब पार्टी हुई। इस दौरान मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर वहां मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों में हडकंप मच गया और स्थिति यह हो गई की पार्टी में शामिल लोग शराब की बोतलें छोडकऱ भाग गए।
इस सम्बन्ध में सेवानिवृत्त प्रवर अधीक्षक एलएस पटेल ने बताया कि मैं इस समय अपने घर पर ही हूं। शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें खाने का कार्यक्रम था, जिसमें किसी तरह की कोई शराब पार्टी नहीं हुई है। न ही शराब मंगवाई गई है। वहीं, प्रवर अधीक्षक पद पर नियुक्त किए सत्यनारायण सैनी का इस मामले में कहना था कि उन्होंने अभी तक यहां का चार्ज नहीं लिया है। विदाई समारोह में शामिल होने के बाद शाम 6.30 बजे मैं आराम करने आफिस के ऊपर गेस्ट रूम में आ गया। परिसर में चल रही शराब पार्टी की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज