
खंडेलवाल समाज की इस पहल से बनेंगे परिवार, युवक युवती को दिया मिलने का मौका
। इसमें अलवर के अलावा जयपुर, कोटा, जालोर सहित अन्य शहरों से भी समाज के लोग विवाह योग्य युवक युवतियों को लेकर पहुंचे। इस दौरान सौ से ज्यादा युवक युवती मौजूद रहे। सम्मेलन में उन्हीं अभिभावकों को प्रवेश दिया गया जिनके साथ उनके विवाह योग्य युवती व युवक आए हुए थे। जो अभिभावक युवक युवती को लेकर नहीं आए। उन्हें वापस भेजा गया।युवक युवती ने की खुलकर रखी दिल की बात
परिचय सम्मेलन के दौरान दो अलग अलग सत्र रखे गए। जिसमें एक तरफ युवक युवती की मुलाकात करवाई जा रही थी । इससे युवक युवतियों ने एक दुसरे से खुलकर बात की उन्हें कैसा लडका चाहिए, कैसी लड़की चाहिए। दुसरी तरफ अभिभावकों को भी एक दुसरे से मिलवाया जा रहा था। इस अवसर पर मातृ शक्ति का सम्मान किया गया। सम्मेलन की समाप्ति के बाद युवतियों का पंजीयन शुल्क वापस दिया गया। सम्मेलन में सहयोग करने वाले करीब 15 से अधिक भामाशाहों का सम्मान किया गया।
शिक्षा के साथ साथ समय पर शादी करना भी जरूरी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुजरात से डा. दयालाल ने समाज में अधिक उम्र में शादी होने की समस्या पर मंथन करते हुए बताया कि आजकल तीस साल की उम्र के बाद शादी होती है, ऐसे में शारीरिक रूप से अनेक परेशानियां होती हैं। इससे परिवार आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अलवर प्रभारी उमेश नाटानी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में खण्डेलवाल तकनीकी विकास समिति उज्जैन के संस्थापक अशोक खण्डेलवाल ने बताया कि मातृशक्ति की जिम्मेदारी है कि वो बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दे। शादी से ही परिवार बनता है और समाज का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
अलवर प्रभारी उमेश नाटाणी ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव जोधपुर से प्रदीप, जोधपुर से विष्णु , कोटा प्रभारी हरिओम , जयपुर प्रभारी पवन कानूनगो, उज्जैन से राजीव खण्डेलवाल , चिरंजीव और वृंदावन से विवेक खंडेलवाल शामिल होंगे। राष्ट्रीय महासचिव जोधपुर से प्रदीप, जोधपुर से विष्णु , कोटा प्रभारी हरिओम , जयपुर प्रभारी पवन कानूनगो, उज्जैन से राजीव खण्डेलवाल , चिरंजीव और वृंदावन से विवेक खंडेलवाल शामिल हुए।
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर अनिल खंडेलवाल, रघु मेठी, महेंद्र खारवाल, श्याम केदावत, योगेश खंडेलवाल, दिलीप खंडेलवाल, दीपक झालानी, अजय मेठी, सतीश,बडाया, मंगतूराम, मोहनलाल सहित अन्य ने सहयोग किया।
Published on:
20 Mar 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
