11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: बेटे की शादी में डांस कर रही महिला की मौत, अचानक गिरी और दम तोड़ दिया, फेरों से पहले अंतिम संस्कार हुआ

Alwar जिले के चिकानी गांव निवासी नीरज की 4 फरवरी को शादी होनी थी, लेकिन एक दिन पहले भात कार्यक्रम में डांस करते वक्त उसकी मां नीलम को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 13, 2022

Women Dies While Dancing In His Son Marriage In Alwar Video Viral

Video: बेटे की शादी में डांस कर रही महिला की मौत, अचानक गिरी और दम तोड़ दिया, फेरों से पहले अंतिम संस्कार हुआ

अलवर. जिले के चिकानी गांव में अपने बेटे के साथ डांस करती महिला की अकस्मात मौत हो गई। बेटे की अगले दिन शादी थी लेकिन एक दिन पहले ही हार्ट अटैक से उसकी मां की मौत हो गई जिससे परिवार की खुशियां गम में बदल गई। यह घटना 3 फरवरी की है जिसका वीडियो अब सामने आया है। जिले के चिकानी गांव निवासी नीरज की 4 फरवरी को शादी होनी थी, लेकिन एक दिन पहले भात कार्यक्रम में डांस करते वक्त उसकी मां नीलम को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि विवाह के माहौल में सभी डीजे पर डांस कर रहे थे, इस दौरान 55 वर्षीय नीलम भी अपने बेटे के साथ डांस करने लगी, लेकिन इसी दौरान वह अचानक बेसुध होकर गिर गई। परिवार के सदस्यों ने उसे संभाला और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डांस का वीडियो बना रहे युवक के फोन में यह मार्मिक घटना कैद हो गई।

फेरों से पहले किया अंतिम संस्कार

नीलम की मौत के बाद बेटे ने उनका अंतिम संस्कार किया। इसके बाद 4 फरवरी को गमगीन माहौल में फेरे हुए। केवल चंद सदस्यों की उपस्थिति में फेरों का रिवाज हुआ। परिजनों ने बताया कि महिला को पहले से हार्ट संबंधी बीमारी थी, डांस करते वक्त हार्ट अटैक आया और नीचे गिर गई, वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही महिला की मौत हो गई।

15 सेकेंड में सब कुछ बदल गया

यह पूरी घटना मात्र 15 मिनट के अंतराल में हुई। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला बेटे के साथ डीजे पर डांस कर रही थी, सभी के चेहरों पर खुशी झलक रही थी, लेकिन इसी दौरान महिला अचेत होकर गिर गई। परिवार के सदस्य चिकित्सक के पास ले गए लेकिन नीलम को नहीं बचा सके। इस घटना के बाद परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी अचंभित रह गए। परिवार की खुशियां चंद सेकेंड में ही गम में बदल गई।

पांच दिन में दूसरी घटना

जिले में पांच दिन में ऐसी दूसरी घटना है जिसमें अचेत होकर महिला की अचानक मौत हो गई हो। 9 फरवरी को अलवर जंक्शन के ओवरब्रिज पर गर्भवती महिला भी अचेत होकर गिर गई, जिसकी उसी दौरान मौत हो गई थी।