अलवर. जिला क्षेत्र में गणगौर माता की पूजा को लेकर महिलाओं में उत्साह है। विशेषकर ग्रामीण अंचल में गणगौर पर्व को लेकर कई तरह के आयोजन किए जा रहे है। गोलाकाबास कस्बे में महिलाओं ने बुधवार रात नौ बजे बैंड बाजे के साथ गीत गाते हुए गणगौर की तेल बिंदोरी निकाली।
तेल बिंदोरी यह कस्बे के मूर्ति मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला, देवरी मोहल्ला, पुराने बाजार व पटेल मोहल्ला होते हुए घरों पर गणगौर पूजन स्थल पर आने के बाद महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी गणगौर पूजन करने वाली बालिकाओं व महिलाओं को बताशे व स्टील के थाल, गिलास व तसले आदि वितरित किए गए। कस्बे में अलग-अलग मोहल्लों में गणगौर पूजने वाली महिलाओं ने अलग-अलग तेल बिंदोरी निकाली। इस दौरान मनीषा अग्निहोत्री, पारुल, दीक्षा, गुंजन सहित कई महिलाएं व गणगौर पूजने वाली बालिकाएं मौजूद थीं।